Wednesday, 25 June 2014

कृपया संसद में तुरंत बिल प्रस्तुत करें कि चुनावी यंत्र तुरंत बैन किया जाये और मतदान पत्र लाया जाये

आदरणीय राओ इन्दरजीत सिंह जी,

आप मेरे संसद क्षेत्र, गुडगाँव के सांसाद हैं |

चुनावी यंत्र कई विकसित देशों में बैन हैं क्यूंकि चुनावी यंत्र में छेड़-छाड बड़े स्तर पर आसान है, मतदान पत्र के तुलना में | मैं  चिंतित हूँ कि चुनावी यंत्र के प्रयोग द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है | कागज की रसीद के साथ भी ये मशीनों द्वारा वोटिंग सुरक्षित नहीं हैं | मतदान पत्र सबसे सस्ता और अच्छा विकल्प है चुनाव के लिए |

कृपया http://www.youtube.com/watch?v=AuJHih4fxYQ पर एक वीडियो प्रदर्शन देखें जो दिखलाता है कि इवीएम मशीनों में हेराफेरी/गड़बड़ी करना कागजी मतदान पत्रों से कहीं ज्‍यादा आसान है और इन गड़बड़ियों का पता भी नहीं लगाया जा सकता ।

कृपया ये लेख भी देखें - http://www.indianevm.com/book_democracy_at_risk_2010.pdf

आपके पार्टी के वरिष्ट संसद, श्री अडवानी जी ने भी इसपर घोर आपत्ति उठाई थी |

कृपया संसद में तुरंत चुनाव यंत्र रद्द करने और मतदान पत्र लाने के लिए प्रस्ताव पेश करें वरना आपको / आपकी पार्टी को वोट नहीं देंगे |

कृपया 3 दिन के अंदर जवाब दें और समय-सीमा बताएं कि कब आप संसद में चुनावी यंत्र को बैन करने के लिए बिल प्रस्तुत करेंगे, ताकि मैं अपने साथी नागरिकों को सूचना दे सकूँ | जब आप संसद में ऐसा बिल रखेंगे, तो कृपया अपने वेबसाइट या अपनी पार्टी की वेबसाइट पर वो बिल रखें और उसका लिंक भी दें | 

धन्यवाद |

क्मोक्षा

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.