आदरणीय राओ इन्दरजीत सिंह जी,
आप मेरे संसद क्षेत्र, गुडगाँव के सांसाद हैं |
चुनावी यंत्र कई विकसित देशों में बैन हैं क्यूंकि चुनावी यंत्र में छेड़-छाड बड़े स्तर पर आसान है, मतदान पत्र के तुलना में | मैं चिंतित हूँ कि चुनावी यंत्र के प्रयोग द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है | कागज की रसीद के साथ भी ये मशीनों द्वारा वोटिंग सुरक्षित नहीं हैं | मतदान पत्र सबसे सस्ता और अच्छा विकल्प है चुनाव के लिए |
कृपया http://www.youtube.com/watch?v=AuJHih4fxYQ पर एक वीडियो प्रदर्शन देखें जो दिखलाता है कि इवीएम मशीनों में हेराफेरी/गड़बड़ी करना कागजी मतदान पत्रों से कहीं ज्यादा आसान है और इन गड़बड़ियों का पता भी नहीं लगाया जा सकता ।
आपके पार्टी के वरिष्ट संसद, श्री अडवानी जी ने भी इसपर घोर आपत्ति उठाई थी |
कृपया संसद में तुरंत चुनाव यंत्र रद्द करने और मतदान पत्र लाने के लिए प्रस्ताव पेश करें वरना आपको / आपकी पार्टी को वोट नहीं देंगे |
कृपया 3 दिन के अंदर जवाब दें और समय-सीमा बताएं कि कब आप संसद में चुनावी यंत्र को बैन करने के लिए बिल प्रस्तुत करेंगे, ताकि मैं अपने साथी नागरिकों को सूचना दे सकूँ | जब आप संसद में ऐसा बिल रखेंगे, तो कृपया अपने वेबसाइट या अपनी पार्टी की वेबसाइट पर वो बिल रखें और उसका लिंक भी दें |
धन्यवाद |
क्मोक्षा