Wednesday, 16 April 2014

Re: मेरे उम्मीदवारों को चुनाव से पहले पब्लिक एस.एम.एस. सर्वर बनाने के लिए इ-मेल

dear election candidate. I second and support madhusudhans suggestion. please do it.

yours sincerely
shiva
bharatheey citizen


2014-04-14 15:58 GMT+01:00 madhusudan rathi <madhusudanrathi9988@gmail.com>:

चुनाव के पहले, पब्लिक एस.एम.एस. सर्वर बनाने के लिए लोकसभा उम्मीदवार से विनती ताकि नागरिक एस.एम.एस. द्वारा अपनी राय अपनी वोटर आई.डी के साथ आपकी वेबसाइट पर दे सकें


======================== 


 


माननीय उम्मीदवार जी,


 


मैं आपके लोकसभा क्षेत्र,रतलाम का एक मतदाता हूँ |


 


क्यूंकि आप मेरे क्षेत्र,रतलाम से लोकसभा 2014 के लिए उम्मीदवार हैं, मैं आपसे विनती करना चाहता हूँ कि आप मेरे क्षेत्र के सभी नागरिक-मतदाताओं के एस.एम.एस. द्वारा राय देने के सुविधा के लिए एक पब्लिक मोबाइल रखें और उसे प्रोग्राम द्वारा आपकी वेबसाइट से जोड़कर एक पब्लिक के लिए एस.एम.एस. सर्वर बनाएँ | 


 


फिर, नागरिक किसी भी मुद्दे के समर्थन या विरोध के लिए अपनी राय एस.एम.एस के द्वारा, आपकी वेबसाईट पर पंजीकृत एक नंबर वाला संक्षिप्त कोड के रूप में भेज सकेंगे और ये एस.एम.एस. आपकी वेबसाईट पर, नागरिक के वोटर आई.डी. के साथ दिखेंगे | सबसे पहले, आपके लोकसभा क्षेत्र का कोई भी नागरिक अपनी वोटर आई.डी. और मोबाईल आपकी साईट पर पंजीकृत करवाने के लिए अपने मोबाइल से एक वोटर आई.डी वाला एस.एम.एस. भेज सकता है और अपना वोटर आई.डी. की कॉपी आपके दफ्तर पर जमा करवा सकता है |  उसके बाद, आपके पब्लिक मोबाइल पर, पंजीकृत मोबाइल से भेजे गए नंबर वाले संक्षिप्त कोड-एस.एम.एस. आपकी वेबसाइट पर सभी को नागरिक के वोटर आई.डी. के साथ दिखेंगे |


 


नागरिक अपनी राय कभी भी बदल सकता है | पंजीकृत मोबाइल द्वारा भेजा गया अंतिम समर्थन या विरोध के लिए नंबर वाला कोड दिखाई देगा वेबसाईट पर, जिससे ये प्रक्रिया पैसों से, गुंडों द्वारा या मीडिया द्वारा प्रभावित नहीं की जा सकती |


 


(उदाहरण के लिए <a><a>http://smstoneta.com/hindi/</a></a> वेबसाईट देखें


विशेषकर ये लिंक - <a><a>http://www.smstoneta.com/hindi/showcodes.php</a></a>)


 


वोटर आई.डी. के साथ राय आने से कोई भी अन्य नागरिक ये जांच कर सकता है कि वो राय वाला डाटा सही है कि गलत | दूसरे नागरिक डाटा में से केवल कुछ वोटर आई.डी. का सैम्पल लेकर, मुख्य चुनाव अधिकारी के वेबसाइट या अन्य स्थान से वोटर आई.डी. के द्वारा राय देने वाले नागरिकों के पते प्राप्त कर सकता हैं और स्वयं पता लगा सकता हैं कि उन नागरिकों ने वो राय दी थी कि नहीं |  इस प्रकार, आपके सही कार्य करने के लिए जनता का समर्थन भी प्राप्त होगा और गलत कार्य करने पर जनता विरोध कर सकेगी एक पारदर्शी और प्रामाणिक रूप से |


 


जिन लोगों के पास मोबाइल नहीं है, वे आपके दफ्तर आकर राय दे सकेंगे |


 


ऐसा पब्लिक एस.एम.एस. सर्वर बनाने के लिए आपको कुछ प्रोग्रामिंग करनी या करवानी होगी जिसके लिए आपको केवल 3-4 दिन लगेंगे | 


 


इसीलिए, कृपया 2-3 दिन में जरूर आप अपना जवाब दे दें कि आप चुनाव से पहले ऐसी साईट और ऐसा पब्लिक एस.एम.एस. सर्वर बना सकते हैं कि नहीं, जिससे हम निर्णय ले सकें कि हम आपको या आपकी पार्टी को वोट दे सकते हैं कि नहीं | कम से कम ऐसे पब्लिक एस.एम.एस. सर्वर, जिसमें मतदाता की राय उनके वोटर आई.डी. के साथ आपके वेबसाइट पर आ सकती है, उस एस.एम.एस. सर्वर की विस्तृत जानकारी अपने घोषणा पत्र में दें | हमें आशा है कि आपको दिए गए इस अवसर का लाभ उठा कर आप जरुर ये कार्य करेंगे |


 


धन्यवाद |


 


आपका,

मधुसूदन राठी


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.