Sunday, 9 June 2013

Fwd: `Jansevak ko mesej-aadesh` prachar tarika



---------- Forwarded message ----------
From: kmoksha rishi <kmoksha@gmail.com>
Date: 2013/6/9
Subject: `Jansevak ko mesej-aadesh` prachar tarika
To: ravinder sharma nma <rks_ktc@yahoo.co.in>


रविंदर शर्मा जी,

जैसे कि हमने कुछ दिन पूर्व बात की थी कि क्यूँ जरुरी है हम नागरिकों के लिए अपने जनसेवकों के लिए मेसेज-आदेश देने के लिए |

क्यूंकि हो सकता है कि हमने अपने जनसेवकों को नह्नी बताया कि हम नागरिक क्या चाहते हैं जैसे नरेन्द्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाना |
और जनसेवक हमारा मन नहीं पढ़ सकते हैं | तो फिर, यदि चुने जाने के बाद सांसद मोदी जी को प्रधानमंत्री नहीं बनाते, तो हम कुछ नहीं कर सकते |

इसिलए हमें अपने वर्त्तमान जनसेवकों को आदेश देना चाहिए प्रामाणिक तरीके से, मेसेज-आदेश द्वारा, कि तुरन्त सांसद में प्रस्ताव पारित करवाएं कि मोदी जी को तुरंत प्रधानमंत्री
बनाया जाये | और ये भी आदेश दें कि उनके पब्लिक मोबाइल को उनके वेबसाइट के साथ जोड़ें ताकि जनता के मेसेज वेबसाइट पर स्वतः प्रकाशित हो जावे और सभी को प्रामाणिक तरीके से 
दिखें |

और भेजा गया मेसेज-आदेश का प्रमाण जनता को दिखाएँ इन्टरनेट, पर्चे, आदि द्वारा और उसका लिंक मुझे और सबको भी शीघ्र  भेजें | 

हमें क्यूँ २०१४ तक इन्तेजार करना चाहिए ? क्यूँ हमें एक क्षण के लिए भी भ्रष्ट सरकार को झेलना चाहिए ?

कृपया इस प्रचार तरीके कि अधिक जानकारी इस लिंक में देखें - चैप्टर 55, ww.prajaadhinbharat.wordpress.com

कश्यप | 


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.